नोएडा में अवैध फार्म हाउस पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया। यमुना के डूब क्षेत्र में सेक्टर-150 व 151ए में बने करीब 62 फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। जिस जमीन को मुक्त कराया गया है उसकी कीमत करीब 55 करोड़ रुपये है। इन फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल और कॉटेज से लेकर अन्य कई सुविधाएं थीं।फार्म हाउस को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। लोग इकट्ठे होकर विरोध कर पाते इससे पहले ही प्राधिकरण ने पूरी कार्रवाई कर दी। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाने की तैयारी कर रहे भूमाफिया सकते में आ गए हैं। नोएडा प्राधिकरण का डूब क्षेत्र में यह अभियान सुबह करीब 9 बजे सेक्टर-150 और तिलवाड़ा गांव की जमीन पर बने फार्म हाउस के खिलाफ शुरू हुआ।