किराया नहीं चुकाने पर अप्पूघर सील
गुरुग्राम | हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार सुबह सेक्टर-29 के अप्पूघर वाटर पार्क को सील कर दिया। अप्पूघर पर 48.56 करोड़ रुपये जमीन का लीज किराया और 95.20 लाख रुपये पानी का बिल बकाया है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं करने पर एचएसवीपी ने एग्रीमेंट को रद्द करके मौके पर जमीन को कब्जे में ले लिया।ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए तहसीलदार दर्पण कंबोज, संपदा अधिकारी-2 संजीव सिंगला, जेई एनके राणा, योगेश, अमन, विकास समेत सेक्टर-29 थाने की पुलिस फोर्स के साथ अप्पूघर पहुंचे। टीम ने रविवार सुबह 8 बजे पहुंचकर अप्पूघर वाटर पार्क के मेन गेट को सील कर दिया। इसके बाद अंदर जाकर दुकान से लेकर अन्य संपत्ति को सील कर दिया। अप्पूघर के अंदर कुल आठ सील लगाए गए हैं।इस दौरान अप्पूघर के अधिकारियों और करीब 500 कर्मियों को गेट से बाहर निकाल दिया गया। करीब तीन घंटे की कार्रवाई में अप्पूघर की संपत्ति को सील कर कब्जे में ले लिया गया।