दिल्ली। मंगोलपुरी वाई ब्लाक स्थित मस्जिद के साथ एमसीडी के पार्क में बने वजूखाना पर दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाया तो हंगामा हो गया। देखते ही देखते लोगों को भीड़ लग गई और उन्होंने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया।हंगामा करते हुए कुछ आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया। पथराव में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है।लोगों के गुस्से के चलते नगर निगम पूरा अतिक्रमण नहीं हटा पाई और टीम को अभियान बीच में छोड़कर जाना पड़ा। फिलहाल भीड़ कम हो गई है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है।बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम ने बताया कि एमसीडी की कार्रवाई के दौरान मैं खुद मौके पर मौजूद था। यहां किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मस्जिद के आसपास माहौल शांत है।