अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए हैं। कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा करने वाली है। बढ़ी हुई कीमतें 6 मार्च से लागू होंगी। इससे पहले अमूल और पराग मिल्क ने अपनी कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। फुल क्रीम दूध की कीमत रविवार से 59 रुपए प्रति लीटर होगी। अभी ये 57 रुपए प्रति लीटर पर है।

टोन्ड दूध की कीमतें बढ़कर 49 रुपए हो जाएंगी, जबकि डबल टोन्ड दूध का दाम बढ़कर 43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गाय के दूध की कीमतें भी 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगी। वहीं, बल्क वेंडेड मिल्क (यानी टोकन मिल्क) की कीमतों को 44 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 46 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

इससे पहले अमूल और गोवर्धन ने एक मार्च से दूध के दाम बढ़ाए थे। देश की प्रमुख FMCG डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की थी।