जेएनयू में पीएचडी छात्रा से हुई छेड़छाड़ मामले में आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में 17 जनवरी की रात पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास व विरोध करने पर उसका मोबाइल लूटने वाले आरोपित को वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान बंगाल के 24 परगना जिले के बेलियाघाट गांव निवासी अक्षय दोलाई के रूप में हुई है। वह दिल्ली में मुनरिका गांव में किराए पर रहता है। पुलिस ने रविवार को यहीं पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अक्षय के पास से पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और वारदात के समय इस्तेमाल स्कूटी और उस समय पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए है।17 जनवरी को जेएनयू छात्रा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की जाने को लेकर पीसीआर काल मिली थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। गौरव शर्मा ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया कि जेएनयू के गेट पर रखे रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं थी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने करीब 1000 से ज्यादा कैमरों की फुटेज जब्त की और वारदात के समय पूर्वी गेट से नॉर्थ गेट की ओर जाने वाले आरोपित के रूट की जांच की। रूट पर मिले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी तक जा पहुंची। पहचान के बाद पुलिस ने मुनरिका स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया।