दिल्ली में खराब मौसम के कारण अमृतसर लैंड हुईं 17 फ्लाइट
शुक्रवार रात को दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण 17 फ्लाइटों को श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा। इनमें तीन इंटरनेशनल और 14 डोमेस्टिक फ्लाइट थी। दिल्ली के बजाए अमृतसर में लैंड होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लैंड करवाने के बाद पहले तो करीब एक घंटे तक यात्रियों को फ्लाइट में ही बैठाए रखा। मगर बाद में जब यात्रियों ने हंगामा किया तो उन्हें फ्लाइट से बाहर निकाला गया। ऐसे में रात करीब तीन बजे तक एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे।भले ही फ्लाइट डायवर्ट कर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवा दी गई थी। लेकिन पुख्ता इंतजाम न होने के कारण यात्री अपने सामान के साथ रनवे पर बैठे रहे। पहले तो काफी देर तक एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों की कोई सार न ली। मगर जब यात्रियों ने थोड़ा हंगामा किया तो तुरंत उन्हें रनवे से बसों में बैठा कर ले जाया गया।