12वीं के छात्रों को सड़क पर दौड़ाकर चाकू से हमला
नई दिल्ली । जनता फ्लैट के राजकीय सर्वाेदय विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों के गुटों के बीच झगड़ा हो गया। 12वीं कक्षा के छात्रों को सड़क पर दौड़ाकर चाकू से वार किए गए। हमले में चार विद्यार्थी बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। चार घायलों को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 17 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी करके मामले की जांच कर रही है। घायल व आरोपित नाबालिग बताए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में किसी को नहीं पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग परिवार के साथ नंद नगरी में रहता है। वह जनता फ्लैट के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। गुरुवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह था। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल के बाहर 12 बजे के आसपास जश्न मना रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दो माह पहले उसका 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी के साथ झगड़ा हुआ था। उसका बदला लेने के लिए वह बृहस्पतिवार को उसके पास आया और मारपीट करने लगा। उसने आवाज देकर अपने दोस्तों को बुला लिया। आरोपित कुछ देर में देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। वह अपने 10 से 11 लोगों के साथ स्कूल के बाहर पहुंचा और शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों पर धावा बोल दिया। चाकू निकालकर वार करने लगा।