नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नए-नए उप-कप्तान ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। उनका फोकस भारत को टेस्ट सीरीज जिताने पर है। इसी बीच उनका नाम एक बार नीलामी में गूंजेगा और ये भी तय है कि उनके नाम पर फ्रेंचाइजियों में मार मचेगी। पंत को हर फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहेगी। सिर्फ पंत ही नहीं आईपीएल के नौ अन्य खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई जाएंगी।

ये मामला आईपीएल नीलामी का नहीं है बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का है। डीपीएल का दूसरा सीजन शुरू होना है और इससे पहले नीलामी होगी जिसमें पंत का नाम होगा। लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी छह जुलाई को होनी है जिसमें पंत के अलावा आईपीएल में खेलने वाले कुछ और खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पंत को टक्कर देंगे ये सितारे

पंत के अलावा इस नीलामी में आईपीएल-2025 में धूम मचाने वाले प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी भी हिस्सा लेंगे। प्रियांश ने इस साल पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में छा गए थे। उनकी और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पंजाब को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। पंजाब इस सीजन उप-विजेता रही थीं। वहीं राठी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेले थे जिसके कप्तान पंत ही थे। ये टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी थी, लेकिन राठी ने अपनी स्पिन से प्रभावित किया था।

इन तीनों के अलावा भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले ईशांत शर्मा, लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी, हर्षित राणा, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत भी नीलामी में उतरेंगे।

दो नई टीमों होंगी शामिल

इस सीजन डीपीएल में दो नई टीमों को भी शामिल किया जाएगा। पुरुष वर्ग की लीग में छह के बजाए आठ टीमें हिस्सा सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रभ दयाल ओम प्रकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से 10 करोड़ 60 लाख रुपये की बोली लगाकर बाहरी दिल्ली टीम का मालिकाना हक हासिल किया। वहीं भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयान एडवर्टाइजिंग लिमिटेड ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली के साथ नई दिल्ली टीम को अपने नाम किया। इस टीम को खरीदने की दौड़ में गौरसन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल थी, जिसने 9 करोड़ 10 लाख रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंततः पिछड़ गई।

इस प्रकार होंगी कुल आठ टीम

ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, वेस्ट दिल्ली लायंस, नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली-6 और सेंट्रल दिल्ली किंग्स , बाहरी दिल्ली और नई दिल्ली टीम एक दूसरे से आमना-सामना करेंगी। इसके अलावा कुल मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है। लेकिन ये तय नहीं हुआ है कि कितने मैच बढ़ाए जाएंगे।