कोर्बिन बोश्च का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 23 साल बाद किया अनोखा काम
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी कोर्बिन बोश्च ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को 328 रनों से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया है। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रनों का विशाल टारगेट मिला था। बुलवायो में खेले गए मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई।
बोश्च ने इस मैच में जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने 100 रन बनाए। वह 23 साल बाद एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से एक ही मैच में शतक जमाने और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। 23 साल से कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ये काम नहीं कर सका था।
बिखरती चली गई जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ की थी। दिन की पहली ही गेंद पर बोश्च ने निक वेल्च को बिना खाता खोले आउट कर दिया। पहली पारी के शतकवीर सीन विलियम्स को भी बोश्च अपना शिकार बनाया। इस बार विलियम्स अपनी पारी को 26 रनों से आगे नहीं ले जा पाए। प्रिंस मासवुरे को कोडी युसूफ ने अपना शिकार बनाया। वेस्ले माधवेरे को भी युसूफ बिना खाता खोले आउट किया। ताफाड्ज्वा सिगा को भी युसूफ ने खाता तक नहीं खोलने दिया।
कप्तान क्रेग इरवाइन दूसरे छोर से लड़ाई लड़ रहे थे और अर्धशतक के करीब थे। बोश्च ने उन्हें टोनी डी जोर्जी के हाथों आउट कर जिम्बाब्वे को सातवां झटका दिया। विसेंट मासेकेसा बोश्च का अगला शिकार बने। उनके बाद केशव महाराज ने वेलिंग्टन मासाकाड्जा की अर्धशतकीय पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 92 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके मारे। ब्लेसिंग मुजरबानी 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
पूरे मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 418 रनों पर घोषित कर दी। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 251 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 167 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम ने 369 रन बनाए।