फिल्म में काम का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल और देह व्यापार में धकेलने की साजिश

युवती का ये भी आरोप था कि 4 अप्रैल को राज आर्य व महिला आरोपी गोरेगांव वेस्ट मुंबई ले गए थे वहां पर धीरज रेजिडेंसी में 11 अप्रैल को सुबह 4 बजे दुष्कर्म किया गया। आरोपी ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते थे। फिल्मों में काम दिलाने का सपना दिखाकर युवती से शोषण करने का मामला सामने आया है। पलवल क्षेत्र निवासी एक कथित फिल्म डायरेक्टर ने मुंबई में हीरोइन बनाने का झांसा देकर एक युवती को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कराने की बात कहकर भरोसा दिलाया। इसके बाद मुंबई ले जाकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने बदनामी के डर से परेशान होकर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था।
डायरेक्टर ने लगाया मारपीट करने का आरोप
युवती की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार देर रात युवती को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नीलम पुल के पास स्थित निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। खास बात ये है कि इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने युवती के परिजनों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में युवती की मां को एक दिन के लिए गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। घटना की जांच पलवल कैंप पुलिस कर रही है।
यह है पूरा मामला
आईएमटी क्षेत्र की रहने वाली 20 साल की युवती ने कैंप पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 02 जनवरी 2025 को पलवल के ओमेक्स सिटी निवासी राज आर्य और एक अन्य महिला आरोपी ने मुंबई में साबुन के विज्ञापन में काम करवाने का झांसा देकर अपने घर पर ले आए थे। आरोप है कि 17 फरवरी को राज आर्य और महिला आरोपी ने रात करीब नौ बजे कैंप पलवल में अपने ऑफिस पर ले गए थे। वहां पर महिला आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। नशे की हालत हो गई तो राज आर्य छेड़छाड़ करने लगा। उनका विरोध किया तो राज आर्य ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। महिला आरोपी ने हाथ पकड़ कर वीडियो बना ली थी और फोटो भी खींच लिए। धमकी दी गई कि यदि तुमने किसी को बताया तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
मुंबई में सुबह चार बजे किया दुष्कर्म
युवती का ये भी आरोप था कि 4 अप्रैल को राज आर्य व महिला आरोपी गोरेगांव वेस्ट मुंबई ले गए थे वहां पर धीरज रेजिडेंसी में 11 अप्रैल को सुबह 4 बजे दुष्कर्म किया गया। आरोपी ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते थे। कैंप पलवल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र करने, छेड़छाड़ करने, विवाह करने के लिए मजबूर और दुष्कर्म करने की धाराओं के तहत 13 जून को केस दर्ज किया था।
राज आर्य ने भी करा रखा है केस दर्ज
आरोपी राज आर्य ने युवती, उसकी मां समेत अन्य कई लोगों पर मडकौला पुलिस चौकी में 4 जून को केस दर्ज कराया था। जिसमें आरेाप लगाया है कि युवती उनकी पत्नी के साथ काम कर चुकी है। दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते हैं। युवती ने किसी काम से पत्नी से एक लाख रुपये उधार ले रखा था। युवती को करीब ढाई तीन साल से जानते थे। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। राज का आरोप है कि 31 मई को युवती ने फोन कर उन्हें अपने घर बुलाया। वहां उसकी मां, मौसी समेत अन्य लेाग थे। उन लोगों ने दोनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। पति-पत्नी के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके साथ लूटपाट भी की। नकदी व मोबाइल फोन आदि लूट लिए। इस पर मंडकौला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
बदनामी के डर से खाया जहरीला पदार्थ
मृतका की मां का कहना है कि बेटी बदनामी के डर से परेशान होकर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में पहले ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर देर रात रेफर कर दिया गया। परिजन युवती को लेकर नीलम पुल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस मामले में कैंप पलवल थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि घटना की जांच जारी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां ने पुलिस अधिक्षक को मंडकोला पुलिस चौकी के एसआई सचिन के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पीड़िता के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने उनकी बेटी को बिना महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में चौकी बुलाया और कई घंटों तक बैठा कर रखा। इस दौरान युवती की तबीयत बिगड़ने पर भी उसे मेडिकल सहायता नहीं दी गई। इसके बाद बिना महिला कांस्टेबल के बिना ही पुलिस गाड़ी में बैठाकर हथीन कोर्ट लेकर चले गए। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि रास्ते में एएसआई सचिन ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और डराया धमकाया।