रविवार को ‘छावा’ की कमाई में आई बढ़ोतरी, 38वें दिन किया शानदार कलेक्शन
फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में लगे हुए लभगग एक महीने से अधिक का समय हो चुका है। फिल्म धीरे-धीरे 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की तरफ आगे बढ़ रही है। जानिए, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का अब तक कलेक्शन और 38वें दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये बटोरे हैं।
38वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘छावा’ ने 38वें दिन लगभग 4.17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म ने अब तक कुल 582.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार होने के कारण दर्शक फिल्म को देखने थिएटर तक आए हैं, इसलिए फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखा गया है। जबकि पिछले दिनों इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट नजर आने लगी थी।
‘सिकंदर’ के लिए बनने लगा माहौल
आज यानी 23 मार्च को सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ। ट्रेलर को देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी, ऐसे में अगले सप्ताह ‘छावा’ के सामने एक बड़ी फिल्म मुकाबले में खड़ी नजर आएगी। तब देखना होगा कि ‘छावा’ का कलेक्शन क्या रहता है?
आईपीएल भी रास्ते की बाधा
इन दिनों आईपीएल के मैच भी चल रहे हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का असर भी ‘छावा’ फिल्म की कमाई पर नजर आ सकता है। दर्शक बड़ी संख्या में मैच देखेंगे तो एक महीने पुरानी फिल्म को देखने शायद ही थिएटर तक आए हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई है। औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं। यह फिल्म मराठा शासक और योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और संघर्ष को दिखाती है।