मध्य प्रदेश बजट सत्र का आखिरी दिन: आज की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण मुद्दे उठाए गए

मप्र विधानसभा: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। 18 विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे हैं। आपको बता दें कि इस बार बजट सत्र के सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आज की कार्यवाही के दौरान उठाए गए हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि आज का सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। विधायकों ने जबलपुर नगर निगम में लीज को फ्री होल्ड में बदलने की प्रक्रिया में मनमानी किए जाने पर ध्यानाकर्षण किया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा न होने पर ध्यानाकर्षण किया है। सतना मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट की डिजाइन बदलने पर सदन में ध्यानाकर्षण किया है।
सरकार लाएगी विधेयक
विधायकों ने प्रदेश में वनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा राशि न मिलने पर ध्यानाकर्षण किया है। साथ ही, प्रदेश में नए स्टेट हाईवे घोषित न किए जाने पर भी ध्यानाकर्षण किया है। आज 75 याचिकाएं पेश की जाएंगी। आज सरकार मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी विधेयक, नगर तथा ग्राम निवेश विधेयक 2025 लाएगी।