BREAKING रंगपंचमी पर 'गेर' के दौरान हुआ बड़ा हादसा! हादसे में एक युवक की गई जान, अन्य बेहोश, कार्यक्रम रद्द

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में रंगपंचमी पर चल रहे गेर में बड़ा हादसा हो गया है. रंगपंचमी पर शहर में चल रहे गेर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंची है. इसी बीच राजवाड़ा क्षेत्र में लोगों पर पानी की बौछार कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर गिरे व्यक्ति के पेट के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी गई. करीब 3 मिनट में ही लाखों लोगों की भीड़ के बीच एंबुलेंस पहुंच गई और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से भी बड़ा अपडेट आया है. हादसे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सीएम मोहन यादव ने गेर में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री इंदौर एयरपोर्ट से ही उज्जैन के लिए रवाना हो गए. फिलहाल गेर में भारी पुलिस बल तैनात है. ड्रोन के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है।
भीड़ में दबने से 3 बेहोश
हादसे के बाद नाच रहे लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं गैर में शामिल 3 लोग भी भीड़ में दबने से घबराहट के कारण बेहोश हो गए। वहीं फाग यात्रा के दौरान एक व्यक्ति की तबीयत भी बिगड़ गई। पुलिस ने किसी तरह उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सीएम मोहन का कार्यक्रम रद्द, मुआवजे का ऐलान
हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इंदौर में चल रहे विश्व प्रसिद्ध गैर में पहुंचने से इनकार कर दिया। अशोकनगर के करेला मेले से लौटते समय मुख्यमंत्री थोड़ी देर में इंदौर पहुंचने वाले थे। सीएम मोहन यादव यहां पहुंच रहे थे, लेकिन हादसे के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान सीएम यादव ने न सिर्फ मृतक के परिवार को सांत्वना दी, बल्कि सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया।
मृतक की अब तक नहीं हो सकी पहचान
गैर में वाहन की चपेट में आए युवक की मौत के बाद गैर में हड़कंप मच गया। फिलहाल एंबुलेंस की मदद से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस दौरान लाखों लोगों में गजब का सामंजस्य देखने को मिला, तुरंत एंबुलेंस को मौके पर पहुंचकर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 साल है। मृतक ने चेकदार शर्ट और जींस पहन रखी थी। ट्रैक्टर का टायर सीने पर चढ़ने के कारण उसकी पसलियों में अंदरूनी चोटें आई हैं, जिससे उसकी मौत होने की आशंका है।