बीमा के नाम पर ठगी, लगभग 7 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड

रायपुर: चौबे कॉलोनी निवासी व्यवसायी राजकुमार बोथरा के साथ एलआईसी बीमा के नाम पर ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है। जालसाजों ने पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर व्यवसायी से करीब 7 लाख 12 हजार रुपए की ठगी कर ली। सरस्वती नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोथरा ने अपनी 5 पॉलिसियों को 10 साल पूरे होने पर रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन लिंक के जरिए जालसाजों से संपर्क किया था।
जालसाजों ने पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर उनसे पैसे जमा कराने को कहा और व्यवसायी ने उन पर विश्वास करके 7 लाख 12 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब पॉलिसी रिन्यू नहीं हुई तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। व्यवसायी ने इस मामले को लेकर सरस्वती नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।