प्रदेश में मौसम लेगा करवट, 29 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

भोपाल: एमपी के कई जिलों में रंगपंचमी के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ समेत अलग-अलग हवाओं का मेल बना हुआ है। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं रहेगी। कल दोपहर से शहर में हल्के बादल छा सकते हैं। साथ ही गुरुवार को बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने की संभावना है। मंगलवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम 17.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
छग से मप्र और कर्नाटक तक एक ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान की तरफ बना हुआ है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से एमपी और कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके चलते अलग-अलग हवाओं के मेल से 19 से 22 तक मौसम का मिजाज बदल सकता है। 19 को पूर्वी एमपी और 20 को पश्चिमी एमपी में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 29 जिलों में आंधी, तेज तूफान और बारिश की संभावना है. इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।