मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि बीजेपी महाराष्ट्र को मणिपुर जैसी स्थिति में धकेलने की कोशिश कर रही है. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा से निपटने के महाराष्ट्र सरकार के तरीके पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रतिक्रिया की कमी को भी उजागर किया.

मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "नागपुर में हिंसा की अफवाह फैलने पर सीएमओ ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? जब भी ऐसी कोई घटना होने वाली होती है, तो सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री और गृह विभाग के पास रिपोर्ट आती है. क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी? मुझे लगता है कि भाजपा महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है."

ठाकरे ने कहा, "अगर आप मणिपुर पर नजर डालें तो पाएंगे कि राज्य 2023 से हिंसा का सामना कर रहा है. पूरे राज्य में संघर्ष चल रहा है. क्या वहां निवेश होगा या पर्यटन में वृद्धि होगी? नहीं. वे महाराष्ट्र को भी उसी स्थिति में डालना चाहते हैं. मैं आज पढ़ रहा था कि वियतनाम भारत से छोटा देश है और जनसंख्या भी कम है, लेकिन उनका इलेक्ट्रॉनिक उद्योग 3 गुना अधिक है. हमारा देश खुद को मजबूत मानता है, लेकिन भाजपा देश को जिलों, धर्मों और जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है."

'उनका तय फॉर्मूला है'
उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में बेशर्म है. दुख की बात है कि जब भाजपा शासन नहीं कर पाती है, तो वे हिंसा, दंगे का सहारा लेते हैं और हर राज्य में यही उनका तय फार्मूला है. वे 300-400 साल पहले जीने वाले किसी व्यक्ति का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भविष्य के बारे में नहीं बोल सकते. वे वर्तमान के बारे में नहीं बोल सकते. विडंबना यह है कि कब्र की रक्षा केंद्र सरकार करती है.

हिंसा प्री-प्लान लगती है-फडणवीस
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि नागपुर में भड़की हिंसा एक सुनियोजित हमला लगती है. उन्होंने कहा कि राज्य की शीतकालीन राजधानी में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामाग्री जलाई गईं.

विधानसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, "नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. यह अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामाग्री वाली चीजें जलाई गईं. यह एक सुनियोजित हमला लगता है. किसी को भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है."

पुलिस कर्मियों को लगी चोटों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना में तीन पुलिस उपायुक्त घायल हो गए और एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया."

बीजेपी विधायक ने हिंसा को 'पूर्व नियोजित' बताया
इससे पहले आज सुबह भाजपा विधायक प्रवीण दटके हिंसा प्रभावित हंसपुरी पहुंचे और कहा कि हिंसा पूर्व नियोजित लगती है. उन्होंने कहा कि दुकानों और स्टॉल में तोड़फोड़ और कैमरों को नष्ट करना इसी बात का संकेत है.