घर के आसपास से तुरंत हटा दें ये 5 पौधे, सर्प भय, धन नाश और ग्रहों का मिलेगा अशुभ प्रभाव
घर के आसपास पेड़ पौधे होने से वातारवरण शुद्ध रहता है और मन भी शांत रहता है. पेड़ पौधों होने से प्रकृति के करीब महसूस करते हैं और इनसे ग्रहों का अनुकूल प्रभाव भी पड़ता है क्योंकि पेड़ पौधों का संबंध ग्रह-नक्षत्रों से भी होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि घर के आसपास मौजूद कुछ पेड़ पौधे आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे पांच पौधों का जिक्र किया गया है, जो भूलकर भी घर के आसपास नहीं होने चाहिए. ऐसे पेड़ पौधे आसपास होने से घर की सुख-शांति चली जाती है, धन हानि होने लगती है और ग्रहों का अनुकूल प्रभाव भी मिलता है. वास्तु शास्त्र के माध्यम से जानते हैं ऐसे कौन से पांच पौधे हैं, जो घर के आसपास नहीं होने चाहिए…
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में होना शुभ माना जाता है लेकिन अगर घर के आसपास तुलसी का पौधा होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तुलसी के पौधे की संरचना सांपों को काफी आकर्षित करती हैं, जिससे सर्प भय बना रहता है. साथ ही तुलसी माता की पूजा और सेवा नहीं हो पाती और कुत्ते-बंदर तुलसी को गंदा करते रहते हैं, जो कि सही नहीं है. तुलसी का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है और अगर आपके घर के आसपास तुलसी के पौधे का अपमान होता है तो कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल होती है.
मेहंदी का पौधा
वास्तु के अनुसार, घर के आसपास मेंहदी का पौधा होना अशुभ माना जाता है. मेहंदी के पौधे की गंध बहुत तेज होती है, जो वातावरण को दूषित करती है और मानसिक शांति को बाधित करती है. इस पौधे का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है, अगर आपके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा या फिर बाहर के किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा मेंहदी के पौधे को काटा या हटाया जाता है तो आपकी कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव शुरू हो सकता है.
लैंटाना का पौधा
लैंटाना का फूल चमकीला होने की वजह से देखने में काफी आकर्षक होता है लेकिन यह पौधा सांपों का बेहद पसंद है. यह पौधा सांपों को छिपने और खाने की जगह प्रदान करता है. इस पौधे का संबंध किसी ग्रह से तो नहीं बताया गया है लेकिन इस पौधे के आसपास होने के कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधा अपने नीले व सफेद फूल के लिए काफी प्रसिद्ध है और इस पौधे का संबंध शनिदेव से माना जाता है. अपराजिता के फूल का प्रयोग तंत्र मंत्र के कार्यों के लिए किया जाता है. इस पौधे के फूल का प्रयोग देवी दुर्गा, मां काली और शनिदेव की पूजा में किया जाता है. इस पौधे का घर में होना शुभ माना जाता है लेकिन घर के बाहर होना बेहद अशुभ माना जाता है. अगर इस पौधे का अपमान होता है तो कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर होती है.
चंपा या नीबू का पौधा
चंपा या नीबू का पौधा अगर घर के आंगन या बगीचे में हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इन पौधों का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. लेकिन ये पौधे अगर घर के आसपास या बाहर लगे हैं तो यह आपके नुकसान का कारण बन सकते हैं. साथ ही सांपों के छिपने के लिए ये उत्तम पौधे माने जाते हैं.