निगम के आठ कर्मचारियों अपनी अधिवासी की आयु पूर्ण कर पूर्ण कर सेवा से निर्मित हुए

भोपाल आज दिनांक 31 1 2025 को निगम के आठ कर्मचारियों अपनी अधिवासी की आयु पूर्ण कर पूर्ण कर सेवा से निर्मित हुए उनका स्वागत श्रीमती एकता अग्रवाल सहायक आयुक्त नगर निगम भोपाल द्वारा शाल श्रीफल मिठाई का पैकेट एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया ऐसा अवसर पर उन्होंने निगम से सेवा निर्मित हुए कर्मचारियों की सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर जिन कर्मचारियों का सम्मान किया गया ऑन में जमीन हुसैन श्रीमती ममता जैन श्रीमती मुन्नी बाई श्री अतीक अहमद आदि को सम्मान किया गया ऐसा अवसर पर नगर निगम सेवा निर्मित अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नजर अहमद राम सिंह राठौड़ शमीम कुरैशी राजेंद्र सक्सेना ऑफिस सक्सेना आदि उपस्थित थे