नई दिल्ली । हाल के दिनों में कार शोरूम में फायरिंग कर उसके ओनर से उगाही के मामलों को लेकर दिल्ली के कार शोरूम मालिक काफी दहशत में हैं। उन्हें भी ये डर सता रहा है कि रंगदारी मांगने वालों की लिस्ट में कहीं अगला नम्बर उनका न हो। कार शोरूम के मालिकों के इसी डर का फायदा उठा कर शॉर्ट-कट से पैसे बनाने के लिए एक सेकेंड-हैंड गाड़ियों के डीलर ने राजौरी गार्डन के एक शोरूम मालिक को 20 करोड़ की रंगदारी की डिमांड भेज दी। हालांकि, उसकी यह योजना कामयाब नहीं हो पाई और जल्दी ही उसे पुलिस ने दबोच लिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण ढींगरा के तौर पर हुई है। यह दिल्ली के रानीबाग इलाके का रहने वाला है।  डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि राजौरी गार्डन के ड्रीम्ज टॉय कार शोरूम के मालिक को 8 मई को 20 लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी मिली थी, जिसे उबर द्वारा भेजा गया था। चिट्ठी के जरिए पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे पहले शिकायतकर्ता को 7 मई को दो कॉल्स भी आए थे। इनमें उन्हें उनकी जिंदगी और सामानों को लेकर सतर्क रहने की चेतवानी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजौरी गार्डन की देखरेख और एसएचओ सुमन कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता से गहन पूछताछ कर सभी जानकारियों को हांसिल किया, जिंसमें उन्हें पता चला कि रंगदारी की चिट्ठी भेजे जाने से पहले उन्हें एक फोन कॉल आया था, जिंसमें कॉलर ने खुद को उनका शुभचिंतक बताते हुए हल्के घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, वे सतर्क रहें हो सकता है उनके साथ भी ऐसी घटना घटित हो जाए। इसके बाद ही उन्हें रंगदारी की चिट्ठी भेज दी गई। पुलिस टीम ने उबर पोर्टर का पता लगा कर उससे पूछताछ की और उस जगह की पहचान की जहां से उसने आरोपी से रंगदारी की चिट्ठी उठायी थी। जिसके बाद आसपास के इलाके के 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की गई। शिकायतकर्ता को जिस मोबाइल नम्बर से धमकी भरे कॉल किये गए थे उस नम्बर का तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। आखिरकार सीसीटीवी फूटेज, आरोपी के सीडीआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी करण ढींगरा को रानी बाग इलाके से दबोच लिया।