बंद पार्किंग को चोरी से खोला 15 महीने एमसीडी के नाम पर की अवैध उगाही

नई दिल्ली । दिल्ली के सुभाष नगर 10 ब्लॉक में एमसीडी की बंद पार्किंग का पिछले 15 महीनों से कुछ लोग इस्तेमाल कर रहे थे। इसके जरिए ये लोग अवैध रूप से पैसों की उगाही कर रहे थे, लेकिन एमसीडी अफसरों को इसकी भनक नहीं लगी। यहां के लोगों ने इसकी शिकायत एमसीडी समेत पुलिस से की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हालांकि बाद में लोगों की कंप्लेंट और विरोध बढ़ने पर 2 दिन पहले ही अवैध उगाही करने वाले भाग गए। ऐसे में लोगों की मांग है कि अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। राष्ट्रवादी युवा संघ के अध्यक्ष आदित्य तंवर ने बताया कि राजौरी गार्डन स्थित सुभाष नगर के 10 ब्लॉक में एमसीडी की एक पार्किंग है। यहां 2022 में आग लग गई थी। इसके बाद एमसीडी ने पार्किंग को बंद कर दिया गया था, लेकिन कुछ महीने बाद ही कुछ लोगों ने इसे चोरी से खोल दिया और एमसीडी के नाम पर वसूली करने लगे। मंथली पास के नाम पर 2000 रुपये लिए गए। बार-बार शिकायत होने पर कुछ दिन पहले ही यहां मौजूद कर्मचारी और अन्य स्टाफ पार्किंग छोड़कर चले गए। इस मामले पर एमसीडी का कहना है कि पार्किंग की एनओसी खत्म होने के बाद फायर विभाग से एनओसी नहीं मिली है। एनओसी और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल इसे फ्री में स्थानीय लोगों के लिए शुरू किया है। एमसीडी किसी से कोई फीस नहीं ले रही है।