नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी को इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बहुत ही ज्यादा सौदेबाजी करनी पड़ रही है। इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जिन राज्यों में कभी उसका एकक्षत्र राज हुआ करता था, वहां भी उसे सहयोगी से एक-एक सीट के लिए बहस करनी पड़ रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पहली बैठक हुई। कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक की अगुवाई वाली पार्टी की नेशनल अलायंस कमेटी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से बातचीत शुरू की। कांग्रेस सोच रही थी कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ वह पंजाब और दिल्ली में दोनों दलों के बीच सीटों के तालमेल पर चर्चा कर लेगी। लेकिन, यहां तो उन राज्यों की लिस्ट भी सामने आ गई, जहां अबतक कांग्रेस का सिर्फ बीजेपी से ही मुकाबला होता आया है। ये राज्य हैं गुजरात, हरियाणा और गोवा। ऊपर से आम आदमी पार्टी ने गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से जेल में बंद पार्टी एमएलए चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाए जाने की एकतरफा घोषणा भी कर दी है। पार्टी की ओर से यहां तक कहा गया है कि अगर उनकी रिहाई नहीं होती तो भी पार्टी उनका चुनाव लड़ेगी। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से कहा है कि अगर वह दिल्ली और पंजाब में पार्टी से सीटें चाहती है तो उसे गोवा, गुजरात और हरियाणा में उसके लिए भी सीटें छोड़नी पड़ेंगी। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के लिए पंजाब में 6 और दिल्ली में 3 सीटें छोड़ने की इच्छा दिखाई है। लेकिन, इसके बदले वह गुजरात और गोवा में कम से कम 1-1 और हरियाणा में 3 सीटें चाहती है।