
छोटे पर्दे पर एक बार फिर कपिल शर्मा लोगों को हंसाने के लिए अपनी महफिल सजा चुके हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' का आगाज होने के साथ ही सवाल किए जा रहे थे कि अखिर बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान शो में कब आ रहे हैं तो आपको बतला दें कि शो में जल्द ही मेहमान के तौर पर खान परिवार दिखाई देने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शो की एक झलक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान मस्ती करते और अपने-अपने दिलचस्प राजों से पर्दा उठाते दिखाई दे रहे हैं। आपको बतला दें कि शो के प्रोमों को सोनी चैनल के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इन वीडियो क्लिप्स में से एक में तो सलमान बताते नजर आते हैं कि जब सोहेल को कुछ लोग पीट रहे थे तो उन्होंने क्या किया। इससे पहले सोहेल बताते हैं कि जब वो छोटे थे तो घर के बाहर कुछ फैंस अटेंशन पाने के लिए गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने उन्हें रोका तो फैंस ने सोहेल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद सलमान भाई उन्हें बचाने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई हो गई थी। बहरहाल देखना यह होगा कि कपिल का यह शो पहले की तरह लोगों के प्यार को पाता है या नहीं, क्योंकि एक बार पैर उखड़ने के बाद दोबारा जमाना बहुत मुश्किल काम होता है।
पाठको की राय